भोजपुरी समाज,दिल्ली, शाखा: आई.एन.ए. कॉलोनी द्वारा रविवार, दिनांक 27 मार्च 2011 को आई.एन.ए. कॉलोनी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक (उत्तरी क्षेत्र)श्री पी.अनिल कुमार थे । भोजपुरी समाज,दिल्ली के अध्यक्ष श्री अजीत दुबे(पूर्व कार्यपालक निदेशक,भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण) व्यस्तता के चलते इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके पर उन्होंने शाखा के समस्त पदाधिकारियों को इस आयोजन के लिए बधाई एवं साधुवाद दिया . इस अवसर पर पूर्वांचल सेवा समिति,नेताजी नगर के अध्यक्ष श्री पशुपति सिंह व उनकी कार्यकारिणी के सदस्य, आर.डब्ल्यू.ए.,आई.एन.ए.कॉलोनी के महासचिव श्री आलम सिंह एवं पत्रकार श्री मुन्ना पाठक भी उपस्थित थे । श्रीमती रंजना भूषण द्वारा प्रस्तुत गणपति वंदना के साथ समारोह प्रारंभ हुआ तत्पश्चात श्री बनारसी त्रिपाठी,सचिव द्वारा मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों तथा समारोह में उपस्थित लोगों का स्वागत किया गया । महिलाओं द्वारा भोजपुरी के पारंपरिक संस्कार गीतों की प्रस्तुति के साथ साथ कालोनी के बच्चों द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों यथा कविता पाठ, नृत्य एवं गायन के अलावा श्री मुन्ना पाठक,श्री रविन्द्र भूषण, श्री रामकरण पाल, श्री मनीष कुमार द्वारा काव्यपाठ किया गया . भोजपुरी समाज,दिल्ली, शाखा: आई.एन.ए. कॉलोनी द्वारा सरस्वती पूजा के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को इस अवसर पर पुरस्कार भी प्रदान किए गए । बच्चों के कार्यक्रम से गदगद मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की तथा आयोजन की सराहना की ।
श्री विनोद कुमार त्रिपाठी,अध्यक्ष भोजपुरी समाज, आई.एन.ए. कॉलोनी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि महानगर के भागदौड़ भरे माहौल में इस प्रकार के आयोजन हमारे सांस्कृतिक उन्नयन के लिए जरूरी हैं ।
समाज के कर्मठ पदाधिकारियों श्री रामजीत साह(कोषाध्यक्ष), श्री बनारसी त्रिपाठी (सचिव), श्री शैलेश कुमार (उपाध्यक्ष) एवं श्री राजन पाण्डेय (उपाध्यक्ष), श्री देवकांत पांडेय (सांस्कृतिकसचिव) तथा कार्यकारिणी सदस्यों सर्वश्री हसमुददीन,के.के.प्रजापति, रामसुमेर यादव, अजय दूबे, मनीष कुमार, अरविन्द मेहता, मंगल सिंह, चंद्रमणि पांडेय, दिनेश कुमार, श्याम ठाकुर, शंकर साह एवं श्रीमती बबीता झा, श्रीमती रंजना भूषण आदि के सराहनीय प्रयासों से यह कार्यक्रम सफल हुआ ।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम क़ा संचालन श्री देवकांत पांडेय, सांस्कृतिक सचिव द्वारा किया गया । उपाध्यक्ष श्री राजन पाण्डेय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें