भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसुची में शामिल कराने के लिए नवनिर्वाचित भोजपुरिया सांसद संसद में पुरजोर तरीके से आवाज उठायेंगें और सांसद संसद हिलाने की तैयारी में हैं. भोजपुरी समाज, दिल्ली द्वारा २२ मई २००९ को नयी दिल्ली, रफी मार्ग स्थित कांस्टियूशन क्लब में भोजपुरी और पूर्वांचल क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसदों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम में भोजपुरी समाज, दिल्ली के संरक्षक माननीय मंत्री श्री सुबोध कान्त सहाय (रांची) , श्री महाबल मिश्रा (दिल्ली), सांसद श्री नीरज शेखर (बलिया), सांसद श्री ओमप्रकाश यादव (सिवान), सांसद श्री कमल किशोर (बहराईच), श्री संजय निरूपम (मुंबई), सांसद श्री रेवती रमण सिंह(इलाहाबाद) को सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर अपने संबोधन में भोजपुरी समाज, दिल्ली के अध्यक्ष श्री अजीत दुबे ने सांसदों के समक्ष निम्नलिखित 3 प्रस्ताव रखे .1. भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करवाने हेतु प्रयास किया जाए .2. आसाम और महारास्ट्र में रहने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के निवासिओ के खिलाफ इन राज्यों में जो घटनाएँ हुई है, उसे रोकने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकारों को ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दे.3. भोजपुरी और पूर्वांचल क्षेत्र के समग्र विकास के लिए ठोस नीति बनाई जाए .उपस्थित सांसदों ने आश्वासन दिया की इस बारे में आवश्यक कारवाई करने के लिए प्रयास किए जाएंगे, खासकर भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करवाने हेतु सभी सांसद मिलकर संसद में यह मुद्दा उठाएंगे और पूरी कोशिश रहेगी की 15 वीं लोकसभा में इस संबंध में प्रस्ताव पास हो जाए.कार्यक्रम के दौरान प्रख्यात भोजपुरी गायक और अभिनेता श्री मनोज तिवारी "मृदुल" ने अपनी गायकी से शमा बाँध दिया. समारोह में भोजपुरी के पहले मनोरंजन चैनल "महुआ", पहले समाचार चैनल "हमार टीवी", चौदह भाषा में छपने वाली अकेली साप्ताहिक पत्रिका "दि सण्डे इण्डियन" के भोजपुरी संस्करण के संपादक श्री ओंकारेश्वर पाण्डेय, भोजपुरी सुपर स्टार श्री मनोज तिवारी "मृदुल", भोजपुरी गीतकार मोतीलाल मंजुल, नई दुनिया के पत्रकार श्री अजय पाण्डेय और जनसत्ता के राजनीतिक संपादक श्री मनोज मिश्रा को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देके “पूर्वांचल गौरव” से सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में भोजपुरी समाज, दिल्ली के पदाधिकारियों और कर्मठ कार्यकर्ताओं जैसे सर्व श्री गरीब दास, मेजर डा. वी. के. सिंह, लल्लन तिवारी, जीतेन्द्र तिवारी, प्रदीप पाण्डेय, परिहार, प्रहलाद, अजय चौबे, मृतुंजय सिंह, देवकांत पाण्डेय आदि सहित अनेक बुद्धिजीवी, पत्रकार, शिक्षक, वकील आदि उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन श्री प्रभुनाथ पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भोजपुरी समाज, दिल्ली तथा धन्यवाद प्रस्ताव श्री एल एस प्रसाद, महामंत्री, भोजपुरी समाज, दिल्ली ने किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें